Okaya Freedum E-Scooty: भारतीय बाइक बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ती जा रही है. क्योंकि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं. ऐसे में अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं वो बेहतर माइलेज दे और फीचर्स भी खास हो तो ओकाया की ओकया फ्रीडम (Okaya Freedum) इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,899 रुपए एक्स शोरूम तक है. वहीं अगर पैसे को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो इसे आप केवल 7,858 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं. अगर आप इस डील से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो बाइक की वेबसाइट को विजिट करें..
Okaya Freedum मोटर, बैटरी और रेंज
ओकया फ्रीडम (Okaya Freedum) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.44kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250w बीएलडीसी हब मोटर से जोड़ा है. इसमें लगी हुई बैटरी स्वैपबल और 3 साल की वारंटी के साथ आती है और मोटर 3 साल की वारंटी के साथ आता है, वहीं रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 70km से 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
Okaya Freedum के ब्रेक्स और सस्पेंशन देखें
ओकया के इस इलेक्ट्रिक को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बॉडी के साथ आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनोस्कोपिक सस्पेंशन जोड़ा हुआ है, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.
Okaya Freedum के बेहतर फीचर्स
ओकया फ्रीडम ई-स्कूटर के फीचर्स को देखें तो इसमें, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट की, सिंगल सीट, चाइल्ड लॉक, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट, मोटर लॉक के अलावा दो ड्राइविंग मोड्स ईको, वॉक असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं.
Okaya Freedum की डाउन पेमेंट प्लान
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप डाउन पेमेंट पर भी खरीदने की सोच रहे हैं बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर के मुताबिक केवल 7,858 की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं. इस ऑफर की और और डिटेल आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.