Keeway SR125 : ₹3,942 की EMI मे घर ले जाए 50Km माइलेज वाली ये धांसू बाइक, यहां जानें- डिटेल्स.

Keeway SR125 EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में एक से बढ़कर एक अलग-अलग कंपनियों के बाइक्स अपनी बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के लिए पसंद किए जाते हैं, उन्हीं में से एक कीवे एसआर125 (Keeway Sr125) बाइक भी है. जो मार्केट में केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड के साथ 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च की गई है.

ऐसे में अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो इस बाइक को देख सकते हैं. वहीं अगर आपके पास बजट को लेकर किसी तरह की कोई इशू है तो भी आप इस बाइक को केवल 3,942 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. इस बाइक और ईएमआई प्लान से जुड़ी जानकारी आगे पढ़ें..

Keeway SR125 बाइक के इंजन व माइलेज

इस बाइक में कंपनी ने 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लैस किया है, जो 9.83 पीएस की मजबूत पावर और 8.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

देखें ब्रेक्स व सस्पेंशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें 5-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल ड्यूल शॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से आगे और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है.

Keeway Sr125 बाइक के फीचर्स

वहीं कीवे एसआर125 (Keeway SR125) मोटरसाइकिल के फीचर्स लिस्ट को देखें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलैस टायर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

क्या है ईएमआई प्लान?

रही बात ईएमआई प्लान की तो आप इस बाइक को बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर का लाभ उठाते हुए महज ₹3,942 की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.