टायर पंचर के नाम पर ऐसे होता है स्कैम- धोखाधड़ी से बचने के लिए यहां जान लीजिए…

Tyre Puncture Scam : गाड़ी चलाते समय टायर पंचर होना आम बात है। समय-समय पर गाड़ी किसी खराब रास्ते पर चलने से पंचर भी हो जाती है। लेकिन आजकल मैकेनिक टायर पंचर के बहाने ग्राहकों से पैसा लूटने के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इस स्कैम के ताजा तरीके के अनुसार मैकेनिक टायर में ज्यादा पंचर दिखाने के लिए पानी की टेस्टिंग करके दिखाते है।

अगर पानी में टायर डालने पर बुलबुले दिखाई देते हैं तो आपका टायर पंचर है। लेकिन कई बार मैकेनिक पानी में चुपके से शैंपू डाल देते हैं जिससे ज्यादा बुलबुले नजर आते हैं। इससे ग्राहक परेशान हो जाता है और मैकेनिक के ज्यादा पंचर के बहाने ज्यादा पैसा लुटते हैं। आपको ख़ासकर नए मैकेनिक के पास जाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइये आपको बताते है कि ऐसे फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है?

टायर को खुद चेक करें

इसके लिए विजुअल इंस्पेक्शन और एयर प्रेशर चेक करना जरूरी है। विजुअल इंस्पेक्शन के तहत पहले खुद से टायर को अच्छी तरह से देखें। टायर में कोई क्लियर कट, कांच या किसी दूसरी वस्तु के फंसे होने का संकेत हो सकता है। इसके अलावा आपको टायर प्रेशर गेज का इस्तेमाल कर इसका एयर प्रेशर भी चेक करना चाहिए। अगर प्रेशर कम है तो ये सच में पंचर हो सकता है।

टायर को घुमाकर देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा आपको जैक की मदद से गाड़ी को उठाकर और इसके टायर को घुमाकर देखना है। इससे आपको कांच के टुकड़े, कांटे, कील या अन्य दूसरी चीज आसानी से नजर आ जाएगी। अगर आपको कोई गड़बड़ लगती है तो उस जगह थोड़ा पानी डालकर चेक करें और अगर वहाँ से बुलबुले निकलते है तो टायर पंचर है।

स्पेयर टायर का करें इस्तेमाल

अगर आपको मैकेनिक पर ज्यादा भरोसा नहीं है तो आप स्पेयर टायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आपको शक है कि टायर पंचर है, तो अपने स्पेयर टायर का इस्तेमाल करें और नजदीकी भरोसेमंद मैकेनिक या टायर शॉप तक पहुंचें।

दूसरे मैकेनिक से सलाह

अगर आपको एक मैकेनिक भरोसा नहीं है तो आप दूसरे मैकेनिक से इस समस्या के बारे में बात कर सकते हैं और असली समस्या को जानकर संतुष्ट हो सकते हैं। अगर आपको खुद पंचर बनाना आता है तो आप रिपेयर किट की मदद से खुद टायर की पंचर रिपेयर कर सकते है।

इस मामले में रहे अलर्ट

अगर कोई मैकेनिक कम कीमत पर सर्विस करने का दावा करता है तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसका मतलब हो सकता है कि बाद में आपको अधिक खर्च उठाना पड़े। वहीं अगर मैकेनिक आपको बहुत सारी एक्स्ट्रा रिपेयरिंग का सुझाव देता है, तो यकीन करने से बचें और दूसरों से राय ले।