Royal Enfield की छोटी बहन लगती है Kawasaki की ये धांसू Bike, महज इतनी है कीमत

Kawasaki w175 EMI : कावासाकी डब्ल्यू175 के बारे में बात इस बाइक का मुकाबला एफजेड-एक्स और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से देख जा रहा है. वैसे तो ये बाइक मार्केट में अपनी स्पोर्टी लुक और प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन के साथ बेहतर माइलेज को लेकर पसंद की जाती है.

ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे सिर्फ ₹4,128 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा.

Kawasaki w175 के प्राइस

कावासाकी डब्ल्यू175 की कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.

Kawasaki w175 के इंजन व ट्रांसमिशन

इस बाइक में 177 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो 13 पीएस की पावर और 13.2 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और फ्यूल टैंक केपेसिटी 12 लीटर तक है.

Kawasaki w175 के सस्पेंशन व ब्रेक्स

इस क्रूज़र बाइक में आगे की तरफ 30 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 270 मिलीमीटर सिंगल राउंड स्टाइल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kawasaki w175 के फीचर

कावासाकी डब्ल्यू175 मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्राइट मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलैंप, सेमी डिजिटल रेट्रोस्टाइल स्पीडोमीटर, सिंगल चैनल एबीएस, और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.