Toll Tax Facility : देश भर के सड़कों पर चलने के लिए अलग-अलग नियम का पालन करना होता है वही देशभर में फैली हुई सड़कों में कई तरह की सड़क हाईवे, NH और एक्सप्रेसवे के माध्यम से लोग आसानी से सफर पूरा करते हैं.
लेकिन हम सभी जानते हैं कि, एक उचित दूरी तय करने के बाद लोगों को कंट्रोल टैक्स देना पड़ जाता है तो क्या आप टोल टैक्स देने के बाद टोल प्लाजा पर मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में जानते हैं.
क्योंकि इमरजेंसी में अगर कोई सुविधा आपके पास उपलब्ध नहीं है और आप किसी ऐसी स्थिति में है. जहां आपको इमरजेंसी में दवा पानी या फिर अन्य कुछ चीजों की जरूरत है तो आपको कैसे मिलेगी तो आईए जानते हैं कि टोल प्लाजा पर इमरजेंसी में कौन-कौन सी सुविधा उपलब्ध रहती है. जिसके बारे में बहुत कम लोग को जानकारी है.
यहां करें अपील
अगर आपको सड़क पर चलते हुए किसी तरह की कोई समस्या हो रही है और आपको इमरजेंसी में मेडिकल या फिर पानी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप टोल फ्री नंबर की मदद से या फिर नहीं की अधिकारी वेबसाइट पर मदद के लिए अपील कर सकते हैं.
ये नंबर रखें सेव
- वहीं सड़क पर चलते हुए अगर अचानक से किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी पड़ती है तो वो आप 8577051000 और 7237999911 पर कॉल कर सकते हैं.
- इसके अलावा नेशनल हाईवे पर समस्या को लेकर 1033 और 108 पर कॉल करके समस्या का समाधान कर सकते हैं.
- अगर पेट्रोल खत्म हो जाए तो 857705100 और 7237999944 पर कॉल करें.