TATA की ये Electric Cycle फुल चार्ज में 40Km तक चलेगी, इतनी है कीमत….

Tata E-Cycle Discount : देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं और ऐसे में अलग-अलग कंपनियां लोगों की बजट और बेहतर रेंज को देखते हुए मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों, स्कूटरों और साइकिल की एंट्री हो हैं.

इसी बीच टाटा ग्रुप की कंपनी Stryder Cycle की ओर से दो नई E-Cycle को लॉन्च किया गया है, जिसे Voltic X और Voltic GO नाम से लॉन्च किया गया है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इन इलेक्ट्रिक साइकिल को देख सकते हैं…

16% की छूट के साथ लाएं घर

टाटा ग्रुप की कंपनी Stryder Cycle ने दोनों नई E-Cycle को मार्केट में पेश किया है जिसमें Voltic X को 32,495 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ Voltic GO को 31,495 रुपये एक्स शोरूम के साथ तय की किया है और अगर आप अभी खरीदते हैं तो 16% की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

देखें Voltic X और Voltic GO की बैटरी और रेंज

वोल्टिक एक्स (Voltic X) और वोल्टिक गो ई-साइकिल (Voltic GO) में 48V का स्प्लैश-प्रूफ बैटरी दिया गया है जो फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं. जिसकी मदद से 3 घंटे में फुल चार्ज कर 40 किमी तक दौड़ा सकते हैं.

क्या है खास?

रही बात इनके खासियत की तो, Voltic GO को ऐसे लोगों के लिए बनाई गई है जो आराम और आसानी सफर करना चाहते हैं और इसका स्टेप-डाउन फ्रेम डिज़ाइन महिला, लड़कियां सवारों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. जबकि वोल्टिक एक्स को माउंटेन साइकिल के लिए डिज़ाइन किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 साल की बैटरी वारंटी के साथ आता है मार्केट में

वहीं सेफ्टी फीचर्स और वारंटी के मामले में इसमें सेफ्टी के लिहाज से दोनों मॉडल में डुअल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया हैं और ऑटोमैटिक पावर कट-ऑफ मैकेनिज्म जोड़कर मार्केट में लॉन्च किया गया है. सबसे बड़ी बात की इसे आप दो साल की बैटरी वारंटी के साथ घर ला सकते हैं.