Tork t6x Electric Bike : पिछले कुछ सालों से पेट्रोल की कीमत में लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में हर कोई डेली यूज या फिर ऑफिस जाने के लिए एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहा है जो कम से कम खर्च में अधिक से अधिक माइलेज दे और उनकी जेब का बोझ ना बने.
अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में मौजूद टॉर्क इलेक्ट्रिक की Tork t6x E-Bike को देख सकते हैं. जो 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर टॉप मॉडल 1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं….
Tork t6x E-Bike के बैटरी और माइलेज
टॉर्क टी6एक्स (Tork t6x E-Bike) को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार बनाया गया है, जिसमे एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी को स्ट्रेस्ड-मेंबर की तरह इस्तेमाल किया गया है. जो रियर स्विंगआर्म पर माउंटेड पर 6 किलोवाट की ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर से लैस है और यह 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है.
60 मिनट में चार्ज करें 0 से 80% तक
दरअसल, टॉर्क टी6एक्स की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 100 किमी/घंटा की स्पीड से चलती है और येफुल चार्ज होने पर 180 किमी का सफर तय कर सकती है. वहीं इसमें लगी बैटरी को 0% से 80% चार्ज करने में 60 मिनट का समय लग जाता है और ब्रेकिंग में लिहाज से डिस्क ब्रेक के साथ सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) की पेशकश की गई है.
फीचर्स भी बेजोड़
टॉर्क की इस बाइक में 4.3-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलेगी जिसमे के साथ एप्लिकेशन बसेड फीचर्स जैसे एलईडी टेललाइट, नेविगेशन और जियो फेंसिंग भी मिलेंगे. इसके अलावा टी6एक्स में फ़ोन चार्जिंग सॉकेट, क्लाउड कनेक्टिविटी, एलईडी टर्न सिग्नल्स और भी दी गई है.