मात्र 8.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई TATA की Nexon iCNG…

Tata Nexon iCNG : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी CNG कार सेगमेंट का विस्तार करते हुए नई मार्केट में Tata Nexon iCNG कार को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तय किया है. वहीं Tata Motors ने Nexon को अब तक पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया है. आइए इन वेरिएंट के कीमत को भी जान लेते हैं..

Tata Nexon iCNG के वेरिएंट और कीमत देखें

Tata Nexon iCNG Smart वेरिएंट 8.99 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च हुआ है. जबकि Smart Plus वेरिएंट 9.69 लाख रुपये, Pure S वेरिएंट 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम, Smart Plus S वेरिएंट 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ Pure वेरिएंट 10.69 लाख रुपये और इसका Creative वेरिएंट 11.69 लाख रुपये, Creative Plus को 12.19 लाख रुपये एक्स शोरूम के अलावा Fearless Plus PS वेरिएंट 14.59 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ खरीद सकते हैं.

Nexon iCNG के इंजन और ट्रांसमिशन

Tata Motors की Nexon iCNG में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये कार टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पहली CNG कार है. जो 100PS की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

मिलते हैं ये खास फीचर्स

वहीं अपडेट किए गए फीचर लिस्ट को देखें तो 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक नया पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फ़ोन चार्जर दिया गया है.