Hero Destini 125 Vs Yamaha Ray ZR Rally 125 : कीमत, फीचर्स, इंजन के मामले में कौन है बेहतर..

Hero Destini 125 Vs Yamaha Ray ZR Rally 125 : इस महीने स्‍कूटर सेगमेंट में यामाहा और हीरो की ओर से बेहतर माइलेज और कम बजट वाली स्कूटर लॉन्‍च किया गया है. जिसके बाद इस सेगमेंट में Yamaha की Ray ZR Rally और Hero की Destini 125 स्कूटर से का मुकाबला देखा जा रहा है. आइए दोनों स्‍कूटर्स के फीचर्स, दमदार इंजन और कीमत के बारे में जानते हैं कौन आपके लिए है बेस्ट ऑप्शन?

इंजन देखें

Hero Motocorp की ओर से Destini 125 को 124.6 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन से लैस किया गया है। जो 9 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर को 125cc का एफआई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है. जो 8.2 पीएस की पावर के साथ 10.3 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क करता है.

फीचर्स भी हैं तगड़े

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आंसर बैक, एलईडी हेडलाइट्स, फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मल्‍टी फंक्‍शन की-स्विच, वाई कनेक्‍ट फीचर, एलईडी डीआरएल, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक के साथ यूबीएस, पास स्विच, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, 21 लीटर बूट स्‍पेस, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वहीं अगर Hero Destini 125 फे‍सलिफ्ट के फीचर्स लिस्ट को देखें तो, इसमें 19 लीटर के बूट स्‍पेस, एलईडी डीआरएल, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलाइट्स, डिस्‍टेंस टू एंपटी, i3s तकनीक, 12 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, सीट बैकरेस्‍ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंकर्स, इल्‍यूमिनेटिड स्‍टार्ट स्विच, लंबी सीट जैसे फीचर्स को दिया गया है.

कीमत में कौन बेहतर?

हीरो मोटोकॉर्प की Destini 125 फेसलिफ्ट स्कूटर को हाल के दिनों में लॉन्च किया जाएगा. इसीलिए इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, 1 लाख रुपए एक्स शोरूम के आस पास होगा और अगर Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर की कीमत को देखें तो इसे 98,130 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के लॉन्‍च किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now