Tata Motors Discount : हाल ही में Tata Motors ने अपनी कुछ बड़ी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी द्वारा अपनी कारों पर बंपर छूट देने का सिलसिला मई के महीने से ही शुरू कर रखा है।
मई के बाद जून और अब जुलाई में भी टाटा मोटर्स अपनी कुछ लोकप्रिय कारों पर शानदार छूट दे रही है। इस लिस्ट में हैरियर, सफारी, नेक्सॉन, पंच जैसी SUV शामिल है। आइये आपको बताते है कि अब टाटा मोटर्स अपनी कौनसी कारों पर कितना डिस्काउंट दे रही है?
Nexon EV पर कितनी छूट?
आपको बता दें Nexon EV पर कंपनी 1.3 लाख रुपये की छूट दे रही है। कंपनी एम्पावर्ड+ LR और एम्पावर्ड+ LR डार्क ब्लैक वेरिएन्ट पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है, जबकि अन्य वेरिएन्ट पर 50-70 हजार रुपये की छूट दे रही है।
Tata Punch EV पर छूट
Tata Punch EV पर वेरिएन्ट के हिसाब से 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये तक है और ये सिंगल चार्ज में 421 किमी की रेंज देती है।
Tata Tiago EV पर छूट
Tata Tiago EV के लॉन्ग रेंज वेरिएन्ट पर आपको 50,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि मिड रेंज वेरिएन्ट पर 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।