सिर्फ 30,502 रुपए की EMI पर खरीदें Skoda की ये धांसू कार, यहां देखें- ऑफर!

Skoda Kushaq EMI : स्कोडा कुशाक एसयूवी 385 लीटर का बूट स्पेस वाली एक बेहतरीन कार है. जो पांच वेरिएंट क्लासिक, ओनिक्स, सिग्नेचर, प्रेस्टीज, और मोंटे कार्लो में 5 सीटर कार के रूप में पसंद की जाने वाली कार है.

जिसे आप पांच कलर हनी ऑरेंज, टोर्नेडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलिएंट सिल्वर में और इसका मोंटे कार्लो एडिशन दो ड्यूल टोन कलर कार्बन स्टील पेंटेड रूफ के साथ टोर्नेडो रेड और कार्बन स्टील पेंटेड रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में खरीद सकते हैं.

कीमत और ईएमआई प्लान

वहीं स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की कीमत पर नजर डालें तो इसे आप 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर से टॉप मॉडल 18.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. लेकिन आप चाहें तो इसे फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर के लिए कार देखो की वेबसाइट पर आपको जाना होगा जहां पर ये कार अभी केवल 30,502 रुपए की मंथली किस्त में खरीदें को मिल रही है.

स्कोडा कुशाक के मजबूत इंजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुशाक (Skoda Kushaq) में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है. एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है जो 115 पीएस के साथ 178 एनएम आउटपुट और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 150 पीएस पर 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. लेकिन 1-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है.

स्कोडा कुशाक कार के माइलेज

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी वेरिएंट: 19.76Kmpl

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एटी वेरिएंट: 18.09कमी

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी वेरिएंट: 18.60Kmpl

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट: 18.86Kmpl लेकिन 1.5-लीटर इंजन के साथ सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी का इस्तेमाल किया गया है, जो जरूरत ना होने पर दो सिलेंडर को बंद करते ही कार का माइलेज बढ़ जाता है.

फीचर्स और खास सेफ्टी फीचर्स देखें

स्कोडा की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एनिवर्सरी एडिशन और मोंटे कार्लो एडिशन में 10-इंच), सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (स्टाइल और मोंटे कार्लो), वायरलैस फोन चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वहीं सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.