धूम मचाने आ रही OLA की पहली Electric Bike, जानें- क्या होगा खास…

OLA Electric Bike : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में अब OLA EV एक बड़ा नाम बन चुकी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन अब कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसकी पहली झलक भी कंपनी दिखा चुकी है। कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को एक सामुदायिक प्रोग्राम में चार कॉन्सेप्ट में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इसमें से तीन के डिज़ाइन को पेटेंट भी करवा लिया है। इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने X हैंडल से एक मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया था।

टीजर किया गया जारी

अपने लेटेस्ट ट्वीट में भाविश अग्रवाल ने बताया कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी का आंशिक रूप से टीजर जारी किया गया है। इसे कई सारे तारों, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर से चारों तरफ से लपेटा गया है। इस बैटरी को स्टील ट्यूबलेस चेसिस में रखा गया है। ऐसा लगता है कि बैटरी को मुख्य फ्रेम को स्ट्रेस मेंबर के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इससे बाइक को हैंडल करने में आसानी होगी।

इस तस्वीर में दिखाया गया है कि ये बैटरी पैक एक ऐसा ट्यूबलर फ्रेम द्वारा समर्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखी जाने वाली अधिकतर बैटरीयों से बड़ा है। आपको ऐसा ही सेटअप प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 और मैटर एरा में देखने को मिल रहा है। इसलिए ये मोटरसाइकिल अच्छी रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस तस्वीर में फ्रंट स्प्रोकेट भी देखने को मिला है जो चेन फाइनल ड्राइव की ओर जाता है। अन्य विजुअल हाईलाइट्स में एक मिड सेट फुटपेग और प्लेटफार्म शामिल है जहाँ सीट लगाई गई है। OLA इलेक्ट्रिक साल 2026 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है।

पिछले साल की शुरुआत में OLA Electric ने एडवेंचर, रोडस्टर, क्रूजर और डायमंडहेड नाम के चार प्रोटोटाइप पेश किए थे। इनमे से डायमंडहेड को छोड़कर अन्य तीन को भारत के लिए पेटेंट करवा लिया गया है। इसलिए ये जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।