Second Hand Hero Honda Cd Deluxe Bike Deal : आज के समय में बाइक खरीदना हर किसी का सपना होता है, अब जिनके पास बजट है वो आसानी से एक नई बाइक तो खरीद लें रहे हैं. लेकिन आज भी काफी ऐसे लोग हैं जिनके पास बजट को लेकर समस्या है और वो चाह कर भी अपने लिए एक बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं.
अगर आप भी उन्हीं में से हैं और आपको एक बाइक खरीदनी है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके एक बेहतर डील लेकर आए हैं जहां से आप मात्र 12,000 रुपए में ही 75 किलोमीटर माइलेज वाली एक बाइक खरीद सकते हैं. इस बाइक और डील से जुड़ी जानकारी के लिए आगे पढ़ें…
Hero Honda Cd Deluxe बाइक डील देखें
दरअसल, सेकंड हैंड बाइक्स डील को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय वेबसाइट बाइक देखो पर हीरो होंडा सीडी डीलक्स वेरिएंट (Hero Honda Cd Deluxe) बाइक को दिल्ली लोकेशन से जोड़कर महज ₹12,000 की कीमत के साथ लिस्ट किया है. हालांकि, ये बाइक 2005 मॉडल है और इसे अभी तक लगभग 46,000km तक दौड़ाया गया है.
बाइक से जुड़ी और जानकारी देखें
वहीं हीरो होंडा सीडी डीलक्स वेरिएंट बाइक के बारे में बात करें तो ये फर्स्ट ओनरशिप बाइक है जिसे 97.2 सीसी के तगड़े इंजन से लैस किया है. जो 7.7 पीएस की पावर और 7.55 एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. जबकि इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 75km तक चलाया जा सकता है.