BYD Seal Electric Car : भारतीय बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ चल रहा है, ऐसे में कई लोग पेट्रोल-डीजल वाहन से छुटकारा पाकर इलेक्ट्रिक बाइक या कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है.
बता दे की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील का नया वर्जन पेश कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 175,800 युआन यानि 20 लाख रखी है. इस कार के फीचर्स इतने बेहतरीन हैं कि इस हिसाब से इसकी प्राइस भी सस्ती बताई जा रही है. उम्मीद है कि यह नई EV 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
अगर फीचर्स की बात करें तो नई BYD सील में रूफ पर लाइडार सेंसर मॉड्यूल लगाया गया है. इसका इस्तेमाल कारों में ADAS फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इस वाहन में अपग्रेडेड चेसिस ऑप्टिमल सस्पेंशन परफॉर्मेंस मिलता है. यह Comfort, Stability, Handling और Suspension Setup में सुधार करता है.
अगर रेंज और चार्जिंग की बात करें तो इस EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक 61.44 kWh और दूसरा 80.64 kWh यूनिट है. पहले 61.44 kWh बैटरी पैक की रेंज 510 किमी है और 80.64 kWh की रेंज 650 किमी है. इस EV को 10% से 80% तक चार्ज होने में मात्र 25 मिनट का समय लगता है।