Rs.20,000 खर्च में खरीदें Bajaj की ये धांसू Bike, फटाफट देखें खास ऑफर….

Second Hand Bajaj Pulsar 180 ABS Bike : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक की तलाश कर रहे हैं, जो बेहतर कंडीशन में बेहतर माइलेज के साथ कम बजट में मिल जाए तो आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं.

जहां पर हर समय ऐसी ही सेकंड हैंड बाइक के बारे में डील को लेकर जानकारी मिलती रहती है और अभी के समय में Bajaj Auto की 2010 मॉडल Bajaj Pulsar 180 ABS वेरिएंट को केवल 20,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया हुआ है. इस डील से जुड़ी और जानकारी आगे देखें….

देखें ये खास डील

दरअसल, BikeDekho की वेबसाइट पर Bajaj Auto की 2010 मॉडल Bajaj Pulsar 180 ABS वेरिएंट को केवल 20,000 रुपए की कीमत के साथ जयपुर लोकेशन से लिस्ट किया हुआ है. ये बाइक अभी तक 50,000 किलोमीटर तक चलाई गई है और ये सेकंड ओनरशिप बाइक है.

बाइक के बारे में और डिटेल

वहीं इस बाइक में कंपनी ने 178.6सीसी का मजबूत इंजन जोड़ा है जो 17.02पीएस की पावर और 14.22एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जोड़ा गया है.