Ujaas Espa LA E-Scooter : उजास ईस्पा एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाइक बाजार में कम बजट और शानदार फीचर्स के साथ तगड़े माइलेज को लेकर पसंद की जानें वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अगर आप भी अपने लिए एक कम बजट में बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उजास की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं.
इस स्कूटर की मार्केट में कीमत 48,174 रुपए एक्स शोरूम तक है. लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है तो केवल 1,491 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. वहीं खास ऑफर के बारे में और डिटेल आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.
Ujaas Espa LA के बैटरी, रेंज और मोटर
Ujaas Espa LA इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.56kwh की लैड एसिड बैटरी पैक के साथ 250w मोटर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है इस एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 75Km तक चला सकते हैं और इस स्कूटर में लगी बैटरी को 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Ujaas Espa LA के ब्रेक और सस्पेंशन
वहीं, उजास ईस्पा एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे का सस्पेंशन हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम की तो आगे और पीछे ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है.
Ujaas Espa LA के फीचर्स
उजास के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स लिस्ट में, एलईडी इडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, सिंगल सीट, लो बैटरी अलर्ट, चार्जिंग पॉइंट, एलईडी टेल लाइट, फाइंड माय स्कूटर जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.