HERO से लाख गुना बेहतर ये स्टाइलिश Electric Scooter, फुल चार्ज में 160Km दौड़ेगी…

Rugged G1 E-Scooty : भारतीय बाइक बाजार में अलग अलग कंपनियों की Electric Scooter मौजूद हैं. लेकिन अगर आप अपनी बहन को एक बजट वाली बेहतर माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो रग्गड़ जी1 (Rugged G1 E-Scooty) को पसंद सकते हैं.

जिसकी कीमत 78,498 रुपए से 1.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. लेकिन बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे आप ₹2,389 रूपए की आसन सी किस्त में घर का सकते हैं…..

Rugged G1 की बैटरी, माइलेज, मोटर

रग्गड़ जी1 (Rugged G1 E-Scooty) में 1.54kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 1.5kwh का मोटर से लैस किया गया है. रही बात माइलेज की तो इसे सिंगल चार्ज में 80km से लेकर 160km तक सिंगल चार्ज में दौड़ा सकते हैं.

Rugged G1 की ब्रेक और सस्पेंशन

वहीं रग्गड़ जी1 (Rugged G1 E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है. जिसकी मदद से आप आसानी से इसे जगह पर खड़ा कर सकते हैं..

फीचर्स भी खास

रही बात रग्गड़ जी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो, एंटी थेफ्ट अलार्म, चार्जिंग पॉइंट, लो बैटरी अलर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, घर पर ही चार्ज कर सकते हैं, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्वेपेबल बैटरी, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी लाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हैडलाइट जैसे खास फीचर्स दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now