Maruti Wagon R के ऑफर पर मची लूट- सिर्फ 1.30 लाख में बनाएं अपना, जानें- ऑफर!

Uesd Maruti Wagon R Car Deal : भारतीय कार मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग मॉडल की एंट्री हो रही है. लेकिन उनकी कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई उन्हें नहीं खरीद पा रहा है. जिसकी वजह से लोग अपने लिए एक सेकंड हैंड कार ही खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि सेकंड हैंड कार लोगों को वेतन मेंटेनेंस और कम बजट में आसानी से मिल जा रही है.

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड कार की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो कार देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में मारुति सुजुकी की 4.50 लाख रुपए की कीमत के साथ मार्केट में आने वाली 2010 मॉडल Maruti Wagon R VXI Minor ABS वेरिएंट कार 1.30 लाख रुपए की कीमत के साथ आ रही है. जिसे आप देख सकते हैं….

देखें शानदार डील

कार देखो की वेबसाइट पर 2010 मॉडल Maruti Wagon R VXI Minor ABS वेरिएंट कार 1.30 लाख रुपए की कीमत के साथ अहमदाबाद लोकेशन से लिस्ट किया गया है. ये कार 1.25 लाख किलोमीटर दूर तक चलाई गई है और ये एक पेट्रोल इंजन वाली कार है.

कार से जुड़ी और जानकारी

इस कार में 1061सीसी का मजबूत इंजन जोड़ा गया है और इसे आप पेट्रोल इंजके साथ फर्स्ट ओनरशिप 5 सीटर कार के रूप में पसंद कर सकते हैं. हालांकि, इस कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक्सपायर हो चुकी है.