ट्रायंफ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) Bike अपनी स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिजाइन को लेकर काफी पसंद की जाती है. वहीं इस Bike की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है और इसे आप एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में खरीद सकते हैं.
लेकिन, अगर आपके पास बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो इसे आप केवल Rs.7,470 हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर की जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.
दिया हुआ है 398CC का तगड़ा इंजन
ट्रायंफ की इस क्रूज़र बाइक में 398.15 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 40 पीएस और 37.5 एनएम तक है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि रेंज के मामले में ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 30Km तक का माइलेज देती है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी जबरदस्त
वहीं इस 2-व्हीलर में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें गैस मोनोशॉक आरएसयू सस्पेंशन (एक्सटर्नल रिजरवॉयर और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ) लैस किया गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ क्रमश डिस्क ब्रेक्स और ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है.
फीचर्स भी खास
रही बात Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इस बाइक की लिस्ट में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, मॉडर्न एलईडी लाइटिंग, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल शामिल हैं.