Royal Enfield Hunter 350 Vs Royal Enfield Meteor 350 : भारतीय बाइक बाजार में युवाओं के बीच काफी पसंद रहने वाले रॉयल एनफील्ड को देखी जाती है. ऐसे में कंपनी की Royal Enfield Hunter 350 और Royal Enfield Meteor 350 बाइक को भी काफी पसंद की जाती है. अगर आप इन दोनों बाइक्स के माइलेज और फीचर्स के बारे में और डिटेल से जानना चाहते हैं तो देखें…
कीमत और कलर ऑप्शन पर डालें नजर
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 149,900 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है, जबकि रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 की कीमत 205,900 रुपए एक्स शोरूम तक है. वहीं एनफील्ड हंटर 350 को 8 और रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 को 12 कलर्स ऑप्शन मिल जाते हैं. कीमत और खासियत के मुकाबले में हंटर बाइक को काफी पसंद किया जाता है.
इंजन भी हैं बेहतर
इस मोटरसाइकिल में 349cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन जोड़ा गया है जो 20.2 PS की पावर और 27 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम पर बनी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लैस है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स भी दिया गया है.
देखें खास फीचर्स
हंटर 350 मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गॉज, नेविगेशन, इंजन किल स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपमीटर व टैकोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं दूसरी मोटरसाइकिल में डीजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, डिजिटल फ्यूल गॉज, टूरिंग विंडस्क्रीन, इंजन किल स्विच, अलॉय व्हील्स, मोबाइल एप्लिकेशन और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.