Royal Enfield Bullet 650 : Royal Enfield ने अपनी Guerrilla 450 को शोकेस किया है। ये बाइक 17 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। लेकिन, अब यूरोप में भी टेस्टिंग के दौरान 650cc की नई बाइक को स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि Royal Enfield Bullet 650 को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जायेगा। आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी…..
कैसा मिलेगा इंजन और पावर
जानकारी के अनुसार, Royal Enfield Bullet 650 में आपको 650cc का इंजन मिलेगा और ये हाई पावर इंजन 6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी। इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है और ये आपको 25 kmpl का माइलेज देगी। इसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
क्या मिलेंगे फीचर्स
Royal Enfield Bullet 650 में आपको USB चार्जर, LED हेडलाइट, 804mm सीट हाईट, जबरदस्त ग्राउंड क्लियरेंस, सिंपल हैंडलबार, ट्विन पॉड एनलॉग, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, एडीशन सेफ्टी के साथ ABS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
12 लीटर का फ्यूल टैंक
Bullet 650 में आपको Meteor जैसा डिजिटल मीटर और Bullet 350 की तरह वायर स्पोक देखने को मिलेंगे। इस बाइक की टॉप स्पीड 161 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसके अलावा Bullet 650 में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। ये हाई पावर बाइक है, जो हाई पिकअप के लिए 52 Nm पर 5150 rpm तक देगी।