Tata Motors EV Discounts : हाल ही में Tata Motors ने अपनी कूप SUV Tata Curvv EV को लॉन्च किया है। ये 15 मिनट चार्जिंग में आपको 150 किमी रेंज देगी और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये है। Tata CURVV EV सिंगल चार्ज में 502km और 585km की रेंज ऑफर करती है।
लेकिन इस समय Tata Motors अपनी कई इलेक्ट्रिक कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसलिए आप इसकी Nexon EV खरीदने पर भो विचार कर सकते है। Nexon EV पर आपको 31 अगस्त तक बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।
मिल रहा 1.80 लाख का डिस्काउंट
आपको बता दें, Nexon EV के बेस मॉडल पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है लेकिन इसके टॉप मॉडल पर आपको 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर 325 किमी से 465 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख से 17.99 लाख रुपये तक जाती है।
Nexon पेट्रोल मॉडल पर भी छूट
कुछ समय पहले Tata Motors ने Nexon के पेट्रोल मॉडल पर 1 लाख रुपये की छूट जारी की थी जो अभी भी जारी है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख से 15.80 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 hp की पावर देता है, जबकि इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115 hp की पावर देता है।
Safari सहित Tiago पर भी छूट
जुलाई के बाद अब अगस्त के महीने में भी टाटा मोटर्स अपनी छोटी कारों Tiago और Safari समेत अन्य गाड़ियों पर भी छूट दे रही है। इस महीने सेडान कार Tigor पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही है तो Tiago पर आपको पूरे 60,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इन दोनों कारों में ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसके अलावा Tata Safari पर आपको 1.65 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस SUV पर 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 170 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख से 27.34 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा Tata Punch पर भी आपको 18,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।