Power Petrol Vs Normal Petrol : आजकल हम पेट्रोल पंप पर जाते है तो अक्सर पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल के ऑप्शन में से एक चुनते है। पावर पेट्रोल की कीमत नॉर्मल पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होती है। इसलिए लोग हमेशा ही पावर पेट्रोल डलवाते है।
लेकिन अधिकतर लोगों को इनके बीच अंतर नहीं पता होता है। उन्हें ये भी नहीं पता होता है कि उनकी गाड़ी के लिए कौनसा पेट्रोल सही है? इसलिए आज हम आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।
ऑक्टेन रेटिंग में अंतर
इन दोनों पेट्रोल में सबसे बड़ा अंतर ऑक्टेन रेटिंग का होता है। पावर पेट्रोल में ज्यादा ऑक्टेन रेटिंग होती है। इसलिए यह पेट्रोल इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मदद करता है और इंजन में आने वाली आवाज को भी कम करता है। ज्यादा ऑक्टेन होने से गाड़ी का इंजन ज्यादा अच्छा परफॉर्म करता है।
नॉर्मल पेट्रोल
आपको बता दें, नॉर्मल पेट्रोल में ऑक्टेन रेटिंग 87 के करीब होती है और ये पावर पेट्रोल से कम होती है। यह पुरानी गाड़ियों या कम प्रदर्शन वाली गाड़ियों के लिए उपयुक्त होता है।
पावर पेट्रोल
पावर पेट्रोल में ऑक्टेन रेटिंग 91 के करीब पाई जाती है। यह हाई परफॉर्मेंस वाली गाड़ियों के लिए बेहतर होता है क्योंकि यह इंजन को अधिक शक्ति देता है और ईंधन दक्षता को बढ़ाता है।
पावर पेट्रोल के फायदे
पावर पेट्रोल में ज्यादा ऑक्टेन रेटिंग होने के कारण इंजन ज्यादा कुशलता से फ्यूल का इस्तेमाल करता है और इससे माइलेज बेहतर होता है।
- पावर पेट्रोल इंजन को नॉकिंग से बचाता है, जिससे इंजन की उम्र बढ़ जाती है।
- पावर पेट्रोल से इंजन को ज्यादा पावर मिलती है, जिससे गाड़ी तेजी से चलती है और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है।
- पावर पेट्रोल से प्रदूषण कम होता है और ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा होता है।