OLA से कई गुना बेहतर है Ather की ये E-Scooter, सिर्फ ₹4,457 की EMI पर घर लाएं…

Ather 450 X E-Scooter : देश भर में अलग-अलग कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो लोगों के बीच अपने बेहतर रेंज को लेकर पसंद किया जाता है उन्हीं में से एथेर एनर्जी की एथर 450 एक्स स्कूटर भी है.

जिसका मुकाबला TVS iQuy, OLA S1 Pro, OLA S1, Hero Vida V1 जैसे स्कूटरों से देखा जा रहा है. इसे आप 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं अगर बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो इसे आप 4,457 की हर महीने की खर्च पर घर ला सकते हैं.

बैटरी पैक व चार्जिंग टाइम

इस स्कूटर में पीएमएसएम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7 किलोवाट आवर लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसके प्रो पैक वेरिएंट में बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में होम चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत 15 घंटे 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे सिंगल चार्ज में 111 केएम तक चला सकते हैं.

सस्पेंशन व ब्रेक्स पर डालें नजर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है. वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर भी जबरदस्त

वहीं एथर 450 एक्स स्कूटी के स्टैंडर्ड वेरिएंट में आईपी 65 रेटेड 7-इंच ग्रेस्केल केपेसिटिव टचस्क्रीन कंसोल, क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज, एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके अलावा एलटीई कनेक्टिविटी के साथ कलर्ड स्क्रीन, कॉल/एसएमएस अलर्ट और म्यूज़िक कंट्रोल्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स पावर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now