TATA NANO की छोटी बहन लगती है ये सस्ती Electric Car, फुल चार्ज पर 200Km दौड़ेगी…

PMV Eas E Electric Car : भारतीय कार बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी पीएमवी ने भारत के कार बजार में अपनी एक छोटी ईज-ई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है.

हालांकि, इस छोटू सी कार में 2 लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं, क्योंकि इसे 2 सीटर कार के रूप में 4.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है. इस कार के बारे में और खास जानकारी आपको आगे देखने को मिल जायेगी.

PMV Eas E Car के बैटरी पैक व रेंज

ईज-ई में एक बेहतर प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48वॉट बैटरी पैक जोड़ा गया है जो (आईपी67-रेटेड) से पावर सप्लाई और मोटर 13.6पीएस की पावर और 50एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज के मामले में यह तीन ड्राइविंग रेंज एक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर, दूसरा 160 किलोमीटर और तीसरा 200 किलोमीटर की दूरी सिंगल चार्ज में कवर करती है. जबकि इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटा का समय लग जाता है.

PMV Eas E Car के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं ईज-ई के फीचर्स लिस्ट को देखें तो इसमें एलईडी हेडलाइटें (एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ), पावर विंडो, इंस्ट्रूमेंशन के लिए एलईडी स्क्रीन, रिमोट फंक्शन जैसे लॉक/अनलॉक, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कुछ एसी और लाइट व हॉर्न, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, रिमोट पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स भी हैं जबरदस्त

रही बात सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें ड्राइवर एयरबैग, दोनों पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट, रियर कैमरा, 1 एयरबैग और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर दिए गए हैं.

क्या है ईएमआई प्लान?

वहीं इस कार को अगर आप ईएमआई प्लान के साथ खरीदना चाहते हैं तो कार देखो की वेबसाइट पर चल रही ऑफर के अनुसार महज ₹11,442 की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं.