Bajaj Freedom 125 : दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल अभी तक सिर्फ पुणे के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध थी, क्योंकि बजाज की ये CNG बाइक सिर्फ पुणे में मिल रहीं थीं. लेकिन अब दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी आ रही है क्योकि बजाज की ये CNG बाइक अब दिल्ली में भी उपलब्ध है.
अब Delhi-NCR वाले भी बजाज की ये CNG बाइक खरीद सकते हैं. मालूम हो कि बजाज की इस CNG बाइक के 4 लीटर का टैंक फुल करवाने के बाद आराम से 330 किलोमीटर चलाया जा सकता है.
CNG बाइक Bajaj Freedom 125 अब ऑफिशियल तौर पर दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी खरीदारी के लिए उपलब्ध हो गई है. मालूम हो कि CNG बाइक Bajaj Freedom 125 को बीते 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.
वहीं इस बाइक की डिलीवरी 16 जुलाई से शुरू हुई थी, जो कि सिर्फ पुणे के लिए थी. लेकिन बजाज ऑटो के अनुसार CNG बाइक के लॉन्च होने महज एक सप्ताह के अंदर इस बाइक के लिए 30 हजार से भी ज्यादा इंक्वायरी की गई थी.
मालूम हो कि Bajaj Freedom 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है. वहीं इस CNG बाइक के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है. मालूम हो कि इस CNG बाइक को अभी तीन वेरिएंट- NG04 Drum, NG04 Disc LED और NG04 Drum LED में लॉन्च किया गया है.
Bajaj Freedom 125: माइलेज और स्पेसिफिकेशन
बजाज की सीएनजी मोटरसाइकल में 125 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन उपभोक्ताओं को मिल रहा है जो कि 8000rpm पर 9.4bhp की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. वहीं सीएनजी मोड में इस बाइक 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर आराम से चलाया जा सकता है.
Bajaj Freedom 125: फीचर्स
बजाज की इस CNG बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसके कारण फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन मिलेगा. साथ ही इस CNG में आगे की तरफ 240mm के डिस्क ब्रेक के साथ 17-इंच के टायर भी दिए गए हैं. वहीं पीछे की ओर 16-इंच के टायर के साथ 130mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.