काफी सस्ते में मिल रही ये Scooter, शो-रूम में ग्राहकों की लगी भीड़…

Piaggio Scooter Discount Offers : क्या आप भी कोई बढ़िया रेंज और सस्ती वाली स्कूटर (Electric Scooter) की तलाश में है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. इस आर्टिकल में आपको देश के एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे अभी खरीदने पर आपको बंपर छूट मिलेगी.

दरअसल, Piaggio India ने अपनी Vespa और Aprilia Scooter पर बंपर छूट ऑफर दे रही है. बता दे की Aprilia और Vespa Scooter पर Piaggio India करीब ₹13,000 तक की छूट दे रही है. ध्यान रहे! Piaggio का यह लूट ऑफर 25 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, यह डिस्काउंट ऑफर आप Cash छूट, Free एंश्योरेंस या Exchange ऑफर में ले सकते हैं. हालांकि, Piaggio का यह ऑफर Scooter के मॉडल और डीलरशिप के लोकेशन के आधार पर अलग हो सकता है. अगर आप भी स्कूटर लेना चाहते हैं, तो फौरन उठा लीजिए, क्योंकि Aprilia और Vespa स्कूटर पर कंपनी ₹13,000 तक की छूट दे रही है.

आपको बता दें कि Aprilia Scooter में 160.03 cc का इंजन दिया गया है. माइलेज की बात कर तो Aprilia SR 160 35 kmpl तक का दावा करती है, मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,55,426 है. तो देर किस बात की जल्दी अपने नजदीकी शो-रूम जाइये और इस ऑफर का लाभ उठाइए