Hyundai Creta EV : भारतीय मार्केट में कई कंपनियों की गाड़ी मौजूद है, लेकिन हुंडई की गाड़ी को कुछ ज्यादा ही पसंद किया जाता है. खासकर, हुंडई की क्रेटा भारतीय लोगों की पहली पसंद बनी है. लेकिन, पिछले कई सालों से हुंडई की क्रेटा EV को पेश करने की तैयारी चल रही है. इस लेख में आपको बताएंगे कि आखिर हुंडई भारत में क्रेटा EV को कब लॉन्च करेगी.
हुंडई की ओर से क्रेटा EV को आगमी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक हुंडई ने आधिकारिक रूप से क्रेटा EV की सही जानकारी नहीं दी है. बता दे की मार्केट में लॉन्च से पहले हुंडई की क्रेटा EV को देश में अलग-अलग सिचुएशन में टेस्टिंग किया जा रहा है और उस हिसाब से क्रेटा EV में Update भी किया जा रहा है, वैसे भी देश के अलग अलग शहरों में आगामी हुंडई क्रेटा EV को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है.
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी हुंडई क्रेटा EV में 50kWh-60kWh की क्षमता की बैटरी पैक दिया जा सकता है. जिससे क्रेटा EV को फुल चार्ज करने के बाद करीब 500Km तक चलाया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आगामी हुंडई क्रेटा EV को करीब 20 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.