Ozotec Bheem E-Luna : भारत में अनेकों कंपनियों की अलग-अलग मॉडल्स बाइक्स लॉन्च की गई है, उन्हीं में से एक लूना भी है जो व्यापारी वर्ग के लोगों के एक बेहतर विकल्प है और इस बाइक को हर वो व्यक्ति खरीदना पसंद करता है जो डेली 150km से 200km तक का सफर करता है.
अगर आप भी एक व्यापारी हैं और अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ओज़ोटेक इलेक्ट्रिक (Ozotec Electric) की ओज़ोटेक भीम (Ozotec Bheem E-Luna) ई-लूना को खरीद सकते हैं. आइए इसके बारे में और डिटेल से समझते हैं.
कीमत और EMI प्लान देखें
ओज़ोटेक इलेक्ट्रिक (Ozotec Electric) की ओज़ोटेक भीम (Ozotec Bheem E-Luna) ई-लूना की कीमत को देखें तो इसे आप 65,990 रुपए एक्स शोरूम तक है और इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल रही ऑफर में केवल 2,125 रुपए की मंथली ईएमआई पर शोरूम से घर ला सकते हैं.
बैटरी, माइलेज और मोटर
वहीं इसमें लगी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.75kwh की लिथियम आयन पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ 3kw बीएलडीसी हब मोटर के साथ जोड़ा है और इसको एक बार के फुल चार्ज करने में 215 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं और इसे एक बार के फुल चार्ज करने ने 4/5 घंटे का समय लग जाता हैं.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम पर खास नजर
इस लूना में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे हैवी ड्यूटी ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज अगले और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक्स मिलता है.
शानदार फीचर्स से है लैस
रही बात इसके फीचर्स की तो, ये लूना 7 साल की वारंटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल स्पीड मीटर, 22 डिग्री ग्रेडेबिलिटी, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश स्टार्ट बटन जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं.