जेब में नहीं है पैसे तो मात्र ₹20,000 डाउन पेमेंट पर खरीदें 195Km की रेंज वाली Ola E-Scooter

OLA S1X : भारतीय मार्केट में अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की भी काफी डिमांड बढ़ रही है। लोग अपने रोजमर्रा के काम के लिए इन्हे इस्तेमाल करते है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मामले में OLA कंपनी का दबदबा देखने को मिलता है। आप भी चाहे तो OLA S1X को आसान किस्तों पर घर ला सकते है। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल….

OLA S1X फाइनेंस प्लान

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ समय पहले ही अपने S1X मॉडल को लॉन्च किया है जिसके बाद से ही इसे अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच है। सिंगल चार्ज में ये आपको 95 किमी से 195 किमी की रेंज देता है। इसमें आपको 2kWh और 3kWh के दो वेरिएन्ट मिलते है। आइये जानते है इनका फाइनेंस प्लान…..

OLA S1X के 2kWh वेरिएन्ट की एक्स एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपये और ऑन रोड कीमत 79 हजार रुपये हो जाती है। अगर आप इसे खरीदने के लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपको बाकी रकम 3 साल के लिए सालाना 9% ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 1,876 रुपये की EMI देनी होगी।

लेकिन अगर आप OLA S1X के 3kWh वेरिएन्ट को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें, इसकी ऑन रोड़ प्राइस 89,000 रुपये है। इसके लिए अगर आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको अगले 3 साल में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2,194 रुपए की EMI देकर चुकानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now