Eblu Feo X E-Scooter : हमारे देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है और इसी को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने ई-स्कूटर Eblu Feo X का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत काफी कम होने के कारण लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है। आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी……
क्या है खासियत
आपको बता दें की Eblu Feo X E-Scooter भारतीय मार्केट में कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पहली बार पेश किया गया था। इसमें 2.36 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 110 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके साथ आपको 100 वाट का चार्जर मिलता है जो इसे लगभग 6 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज कर देता है।
क्या मिलेंगे फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर में CBS डिस्क ब्रेक दिए गए है। जबकि, सुरक्षित नाईट ड्राइविंग के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन AHO LED हेडलैंप और LED टेल लैंप है।
मिलेंगे 5 कलर ऑप्शन
Eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7.4 इंच का डिजिटल फुल-कलर डिस्प्ले है, जो स्कूटर का सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर अलर्ट, मोड डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्टेटस, नेविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट जैसी जरूरी जानकारी दिखता है। इसमें आपको सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट जैसे 5 कलर ऑप्शन मिलते है।
कितनी है कीमत
इसकी एक्स शोरूम प्राइस 90,000 रुपये है। इसमें आपको बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।