3 माह में 3 लाख करोड़ से होगा सड़कों का कायाकल्प, Nitin Gadkari ने किया खुलासा…

Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने गुरुवार को बात करते हुए कहा कि अगले तीन महीनों में उनका विभाग 3 लाख करोड़ रुपये के रोड़ प्रोजेक्ट को मंजूरी देने वाला है। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में सड़क निर्माण के लिए 5 लाख करोड रुपए का निवेश करने का प्लान बनाया जा रहा है। आइये आपको बताते है कि उन्होंने और क्या कहा…..

मार्च 2025 तक होगा रोड़ का प्रोजेक्ट

राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में लोकसभा चुनाव होने के कारण शुरुआत से ही काम धीरे हुआ है। लेकिन अब आने वाले तीन महीनों में हमारा विभाग 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट जारी कर देगा।

इसके साथ ही मार्च 2025 तक 5 लाख करोड़ रुपये केवल सड़क निर्माण के लिए खर्च करने की योजना बनाई जा रही है। मंत्रालय के पास अभी भी कई सारे प्रोजेक्ट बाकी बचे हुए है। देश में सड़क निर्माण के लिए पैसों की कमी नहीं है और ना ही आगे होने वाली है।

NHAI को टोल से हो रही अच्छी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को टोल प्लाजा से वर्तमान में 45,000 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। जबकि अगले दो सालों में ये इनकम 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा रोड एसेट को मोनेटाइज किया जा रहा है, जिसकी वजह से मंत्रालय की अच्छी कमाई हो रही है।

इस वित्त वर्ष कितना होगा काम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस वित्त वर्ष के प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 3 रोड़ प्रोजेक्ट को अभी तक मंजूरी मिल चुकी है और इसकी लंबाई 42.07 किलोमीटर है। इन सभी चीजों पर बोलते हुए उन्होंने इंडस्‍ट्री की समस्‍याओं के बारे में भी बताते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।