Odysse Electric trot : अगर इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं, जो काम से कम बजट में आ जाए और आपकी जेब पर बोझ ना पड़े तो भारतीय बाइक बाजार में मौजूद ओडिसी इलेक्ट्रिक ट्रॉट (Odysse Electric trot) को देख सकते हैं. जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपए एक्स शोरूम है और आप चाहे तो इसे केवल 3,023 रुपए हर महीने की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इस खास ऑफर और स्कूटर के बारे में और डिटेल आगे पढ़ें..
Odysse Electric trot मोटर, बैटरी और रेंज
ओडिसी इलेक्ट्रिक ट्रॉट (Odysse Electric trot) में बेहतर प्रदर्शन के लिए लैड एसिड सैंपल बैटरी के साथ 250w मोटर दिया है जो इस स्कूटर को एक बार के फुल चार्ज में लगभग 75 किलोमीटर दूर तक चलाने में मदद करता है और इसकी टॉप स्पीड भी 25Km/h की है.
Odysse Electric trot के सस्पेंशन व ब्रेक्स
रही बात इसके सस्पेंशन की तो इस स्कूटर में आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ 4 स्प्रिंग लोडेडेड हाइड्रेलिक सस्पेंशन जोड़ा है, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिहाज से आगे ड्रम और पीछे डिस्क ब्रेक्स मिलता है.
Odysse Electric trot के फीचर्स
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, एनालॉग ओडोमीटर, जीपीएस, रिमोट स्टार्ट सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं.
देखें खास ईएमआई प्लान
इसके अलावा अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ईएमआई प्लान की बात करें तो बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे आप 3,023 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं.