230Km की रेंज वाली इस Electric Car को खूब पसंद कर रहे गरीब लोग, जानें- कीमत…

अगर आपकी Family छोटी है और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है। MG Comet EV की Seating Capacity 4 है। यह कर आम आदमी के बजट में है। कर के एडवांस फीचर्स आपको यह कर को लेने पर मजबूर कर देंगे लिए मिलकर जानते हैं इस कार के बारे में।

MG Comet EV के फीचर्स

इस छोटी Electric कार में LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स, वायरलेस Android ऑटो और एप्पल कारप्ले Connectivity के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

MG Comet EV
MG Comet के फीचर्स

सुरक्षा के लिए इसमें छह Airbag, एबीएस के साथ ईबीडी, Real पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े | Tata Tigor : मात्र 6 लाख में खरीदे Tata की ये CNG Car, जानें- फीचर्स और माइलेज….

MG Comet EV की पावर और Charging Time

MG Comet EV
Comet EV की पावर और Charging Time

MS Comet EV कार के इंजन की पावर 41.42 बीएचपी है और इसकी बैट्री कैपेसिटी 17.3 kwh है। MS Comet का चार्जिंग टाइम 3.3kw 7h (0-100%) है। यह कर छोटी फैमिली के लिए काफी किफायती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Comet EV की कीमत और रेंज

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.99 – 9.14 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और अगर इसकी रेंज की बात करी जाए तो यह 230 Km की रेंज देती है।