अगर आप कम बजट में एक अच्छी कार लेने का सोच रहे है तो यह जानकारी आपके काफी कम आने वाली है। Hyundai Venue कार कम बजट वाले लोगों को अच्छे फीचर्स देती है इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त है और ग्राहकों की यह काफी पसंदीदा कार भी बन चुकी है। इस कर की Seating Capacity 5 है जो की एक छोटी फैमिली के लिए Perfect है आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
Hyundai Venue के फीचर्स
Venue कार में Connected कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा व गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच Touchscreen, एयर प्यूरीफायर और 4-वे पावर्ड ड्राइवर, Sunroof, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स और Wireless फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन Sunroof और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 5 Airbag, Electronic स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), Reverse कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं
ये भी पढ़े | Maruti Jimny: यह नई Adventure कार 7 June को देगी मार्केट में दस्तक, जाने- फीचर्स और कीमत
Hyundai Venue की पावर और माइलेज

Hyundai Venue कार के इंजन की पावर 81.8 – 118.41 बीएचपी है और यह 250 Nm – 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर हम इस Car की माइलेज की बात करें तो यह एक शानदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 24.2 Km/litre है।
Hyundai Venue की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 7.94 – 13.48 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 998 CC – 1493 CC है।