गरीबों के लिए Maruti मात्र 4.99 लाख में लॉन्च करेगी ये नई कार…

Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव करते हुए स्मॉल सेगमेंट वाली कारों की बिक्री को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए Maruti Suzuki अब ड्रीम सीरीज लॉन्च करने वाली है।

इस लिस्ट में पहले 3 कार पेश की जाएगी। जानकारी के अनुसार इन तीनों कारों की प्राइस 4.99 लाख रुपये होगी। इसमें Alto K10, S Presso और Celerio जैसी हैचबैक गाड़ी के लिमिटेड एडीशन पेश करेगी।

अपनी पहली कार खरीदने का बेस्ट टाइम

मारुति सुजुकी की सीईओ ने बताया कि ड्रीम सीरीज कई लोगों के लिए पहली कार खरीदने के सपने को पूरा करेगी। इसीलिए मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों की ड्रीम सीरीज पेश करने का फैसला लिया है।

4.99 लाख के पीछे की प्लानिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti के अनुसार देश के कई RTO ऑफिस में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव हुआ है। ये बदलाव 5लाख रुपये तक की गाड़ी के लिए किया गया है। इसलिए Maruti Suzuki ने अपनी ड्रीम सीरीज की गाड़ियों की कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है।

Maruti ने 9 मॉडल की घटाई कीमत

बता दें कि Maruti Suzuki ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) वाली 9 गाड़ियों की कीमत कम की है। इसमें Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Ignis शामिल हैं। मारुति ने इन सभी गाड़ी की कीमत में 5 हजार की कटौती की है।