Maruti Suzuki : मारुति कंपनी ने अपनी ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वाली सभी कारों की कीमतों मे कटौती करते हुए ग्राहकों को नया तोहफा दिया है।कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है।
इस दौरान कंपनी ने बताया कि यह Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Ignis जैसे कई मॉडलों पर लागू है। शनिवार से इनकी कीमतों में कमी की गई है जिसके पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चला है।
AGS वेरिएन्ट हुए सस्ते
Maruti Suzuki की तरफ से ऑटो गियर शिफ्ट वाले सभी वेरिएंट की कीमतों में कमी शायद इसलिए की गई ताकि इन्हे किफायती बनाया जा सके। इन सभी AGS वाहनों की कीमत में 5,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
इस दौरान Maruti Suzuki ने कहा कि हमने आज अपने सभी मॉडलों में AGS वेरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। ये कटौती Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Ignis मॉडलों की कीमत में की गई है। AGS वेरिएंट की इन कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती 1 जून 2024 से लागू है।
कैसे काम करता है सिस्टम
AGS एक तरह से AMT ट्रांसमिशन है जिसमें एक इंटेलिजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर होता है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट होता है जो खुद ही क्लच को जोड़ता है और अलग करता है और गाड़ी को चलाने की स्थिति देखते हुए गियर शिफ्ट करता है।