CNG Car से कैसे मिलेगी बढ़िया माइलेज, बस जान लीजिए ये जुगाड़…

CNG Cars Mileage Tips : भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत के कारण CNG कारों की बिक्री बढ़ रही है। डिमांड बढ़ने के साथ ही सीएनजी कारों की कीमत भी बढ़ने लगी है। लेकिन धीरे-धीरे CNG कारों का माइलेज कम होने लगता है।

इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद सीएनजी कार का माइलेज काफी बेहतर हो सकता है। आइये जानते है विस्तार से…..

टायर प्रेशर रखें सही

कार के सभी चारों टायर जरूरी होते है और एक में खराबी आने से गाड़ी की परफॉरमेंस से लेकर माइलेज तक सब गड़बड़ा जाता है। अगर गाड़ी के टायर में काम हवा है तो गाड़ी चलाने से रबड़ और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाएगा। इसलिए टायर प्रेशर मेन्टेन रखना बहुत जरूरी है और इससे माइलेज भी बढ़ता है।

क्लच की जाँच करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको CNG कार का माइलेज बढ़ाना है तो इसके क्लच का हमेशा सही से ध्यान रखना चाहिए। अगर क्लच घिस गया है तो ये कार के माइलेज को कम कर देगा और फ्यूल की खपत भी ज्यादा होगी।

एयर फ़िल्टर रखें साफ

आपको पता होना चाहिए कि CNG हवा की तुलना में हल्की होती है और इसलिए आपको एयर फ़िल्टर साफ रखना जरूरी है, नहीं तो फ्यूल मिक्सचर कंबंशन में दिक्कत हो सकती है। इससे इंजन पर दबाव पड़ने के साथ ही ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है। इसलिए एयर फिल्टर को साफ रखें और टाइम टू टाइम किसी पेशेवर मैकेनिक से जांच कराते रहें। याद रहे कि आपको इसे हर 5,000 किलोमीटर पर बदलना होगा