450Km की रेंज के साथ मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Mahindra की नई Electric Car…

Mahindra XUV e9 : निकट भविष्य में Mahindra कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई सारे ईवी व्हीकल पेश करने की तैयारी कर रही है। अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में महिंद्रा ने 7 व्हीकल लॉन्च कर दिए है। अब अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी धीरे-धीरे मार्केट में लाया जायेगा और इसकी शुरआत XUV e9 से हो सकती है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई फोटोज से इसके सीटिंग लेआउट और कार्गो स्पेस की जानकारी मिल जाती है। उम्मीद के अनुसार, अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाली इस कार में बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

5 सीटर और बड़ा बूट स्पेस

Mahindra XUV.e9 को INGLO प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 2 रो में सीट, बड़ा बूट स्पेस और ये एक 5 सीटर कार होगी। इसके सेकंड रो में रेकलाइन और फोल्डेबल फंक्शन मिल सकते है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको लिफ्टबैक बूट ओपनिंग का फीचर्स भी मिल सकता है, जिसमें आपको पर्याप्त रियर स्टोरेज मिल सकता है।

लग्जरी और यूजफुल इंटीरियर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर महिंद्रा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करें तो इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर लीवर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 2 कप होल्डर और रोटरी डायल के साथ नया कंसोल मिल सकता है। इसके अलावा 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्यूल कनेक्टेड स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिल सकता है।

इतनी मिलेगी रेंज

अगर इसके पावरट्रेन को देखें तो XUV.e9 बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक SUV से दमदार होगी। इसमें सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव मिलेगा। इसमें 80 kWh की बैटरी होगी जो सिंगल चार्ज में आपको 435 से 450 किमी तक रेंज देगी। ये इलेक्ट्रिक SUV आपको 38 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर मिल सकती है।