Mahindra Thar Down Payment : महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से देश सबसे लोकप्रिय ऑफरोडिंग थार का अर्थ एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. वहीं महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
जबकि, थार Ax ऑप्शनल और Lx दो वेरिएंट में मिल रही है. अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का मन बना चुके हैं लेकिन आपके बजट नहीं है तो इसे सिर्फ 1.29 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं. इस फाइनेंस प्लान के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है. देखें….
कलर ऑप्शंस भी ढेरों
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 5 कलर ऑप्शन रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक में उपलब्ध है.
मजबूत इंजन और बेहतर ट्रांसमिशन
महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) 3 इंजन ऑप्शन मिल आती है. जिसमें एक 2-लीटर टर्बो पेट्रोल जो 150पीएस की पावर और 320एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 2.2-लीटर डीजल जो 130पीएस की बेहतर पावर और 300एनएम का आउटपुट जनरेट करता है और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 118पीएस की पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल जाता है, इसके अलावा 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन वाले वेरिएंट के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे मिलते हैं फीचर्स
वहीं थार की फीचर लिस्ट को देखें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, ऑटो एसी, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी, क्रूज कंट्रोल, वॉशेबल इंटीरियर, रिमूवेबल रूफ पेनल दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर भी जबरदस्त
रही बात सेफ्टी फीचर्स की तो इस एसयूवी में पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं.
कंपेरिजन भी देखें
महिंद्रा थार का मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से देखा जा रहा है. जबकि कीमत के मामले में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और एमजी एस्टर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी के बजट की है.
क्या है फाइनेंस प्लान?
वहीं अगर इसके फाइनेंस प्लान को देखा जाए तो कार देखो की वेबसाइट के अनुसार आप इस एसयूवी को 1.29 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करके हर महीने की लगभग ₹30000 किस्त पर खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट को विजिट करें…