Mahindra Scorpio N : Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Scorpio N को अब पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है और इसमें कई सारे अपडेट किए गए हैं। विशेष रूप से इसके Z8 वेरिएंट में आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाएंगे, जबकि ये फीचर आपको हाई एंड Z8 सिलेक्ट, Z8 और Z8 L में मिलेंगे। इसके साथ ही सभी Z8 वेरिएंट में मिडनाइट ब्लैक कलर भी ऐड किया गया है। ऐसे में आपको आज हम SUV Scorpio N के सभी नए वेरिएंट के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर महिंद्र स्कॉर्पियो N के Z8 वेरिएंट के फीचर्स के बात करें तो Z8S और Z8 में हाई ग्लोस सेंटर कंसोल और वायरलेस्स चार्जर मिलेंगे। इसके अलावा अब Z8 L में आपको वायरलेस चार्जर के साथ एक्टिव कुलिंग, वेंटीलेटर सीट्स, ऑटो डिमिंग IVRM, हाई ग्लोस सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए है।
Scorpio N Z8S के सभी फीचर्स
इस वेरिएन्ट में आपको 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, LED DRL के साथ LED हेडलैंप, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप, LED सीक्वेंशियल इंडिकेटर, एड्रेनोक्स कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी, R17 डायमंड कट एलॉय व्हील, कॉफी ब्लैक लेदरेट अपहोलस्ट्री, लेदर रैप स्टीयरिंग और गियर शिफ्ट लीवर शामिल है।
इसके अलावा Z8 की तुलना में Z8S में पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, पैसिव की लेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, 18 इंच डायमंड कट व्हील, ड्यूल चैनल के साथ 12 स्पीकर, टेरेन मोड़ के साथ 4×4 मोड़, 6 वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट कैमरा, ड्राइवर की नींद आने की पहचान और कैप्टन सीट का ऑप्शन भी मिलता है।