Mahindra Scorpio N और Tata Safari में कौन है किस पर भारी? जानें- फीचर्स, माइलेज, कीमत..

Mahindra Scorpio N Vs Tata Safari : आज हम आपके लिए एक जरूरी खबर लेकर आए है और अगर आप एक नई SUV खरीदना चाहते है तो ये खबर बड़े काम की हो सकती है। अगर आप भी Mahindra Scorpio N और Tata Safari में से कोई SUV खरीदना चाहते है तो इनमे कंफ्यूज हो रहे है तो आपको हम इनकी तुलना करके बताने वाले है। इसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमे से कोई भी एक SUV खरीद सकते है।

इंजन और माइलेज

Mahindra Scorpio N में आपको 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है जो 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AMT ऑप्शन में आपको मिलेगा। ये आपको 172 bhp की पावर और 370 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये आपको 14 से 18.5 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 460 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

Tata Safari में आपको 2.0 लीटर Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, ये इंजन 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आता है। ये इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसका माइलेज 14.5 से 16.2 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

क्या है दोनों के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Scorpio N में आपको ग्लोबल NCAP में एडल्ट सेफ्टी को 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी को 3 स्टार रेटिंग है। इसमें आपको , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, ISOFIX सपोर्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, बम्पर-माउंटेड DRLs और LED लाइट्स जैसे फीचर्स है।

जबकि Tata Safari में आपको ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें आपको इम्बोलाइज़र, ISOFIX सपोर्ट, रियर डीफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, ऑल डिस्क ब्रेक, कॉर्नर स्टैबलिटी कंट्रोल, 6 और 7 एयरबैग्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड LED टेललैंप दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

Mahindra Scorpio N की एक्स शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये है। जबकि Tata Safari की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये है।