लक्स में कमाल..फीचर्स में धमाल..ये है 200cc इंजन वाली दमदार Bike, जानिए- कीमत…

KTM 200 Duke : युवाओं को मस्कुलर बॉडी और दमदार पावर वाली बाइक काफी पसंद आती है। हाई स्पीड में चलने वाली ये बाइक्स 200cc से 350cc सेगमेंट में आती है। इनमे आपको बड़ी साइज का फ्यूल टैंक और कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।बाजार में ऐसी दो रेसर लुक मोटरसाइकिलें हैं KTM 200 Duke और Suzuki Gixxer SF 250 आइए आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में बताते हैं।

KTM 200 Duke इंजन और माइलेज

KTM 200 Duke में आपको 199.5cc का इंजन मिलता है जो 24.67 bhp की पावर और 19.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंज 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसमें 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। ये महज 8 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

KTM 200 Duke फीचर्स और कीमत

KTM 200 Duke में आपको अलॉय व्हील, शॉर्प एज फ्रंट हेडलाइट, दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, मैन्युअल ट्रांसमिशन आदि मिलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzuki Gixxer SF इंजन और माइलेज

Suzuki Gixxer SF में आपको 249cc का दमदार इंजन मिलता है जो 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसका वजन 161 Kg है। इसकी कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये ज्यादा स्पीड में भी वाइब्रेट नहीं करती है। इसका माइलेज 35 kmpl और टॉप स्पीड 185 kmph है।

Suzuki Gixxer SF फीचर्स और कीमत

Suzuki Gixxer SF में LED हेडलैंप, टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्र्मेंट कंसोल, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, 800mm की सीट हाईट मिलती है।