लीक हो गई दुनिया की पहली CNG Bike की लॉन्च डेट, जानिए- कीमत और फीचर्स…

Bajaj Fighter CNG Bike : बजाज ऑटो ने बजाज ब्रूजर के बाद में अब ‘बजाज फाइटर’ नाम का ट्रेडमार्क करवाया है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि Bajaj अपनी अपकमिंग CNG बाइक के लिए इनमे से कौन-सा नाम चुनने वाली है?

कंपनी की तरफ से पहले ही यह पुष्टि कर दी गई है कि वह एक साल में 5 से 6 सीएनजी बाइक पेश करने वाली है। कंपनी की पहली बाइक 18 जून 2024 को लॉन्च होगी।

कैसी होगी CNG बाइक?

बजाज की अपकमिंग CNG बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें 110-125 cc इंजन मिल सकता है जिसके साथ CNG किट मिलने की संभावना है। इमरजेंसी के लिए छोटा सा फ्यूल टैंक भी मिल सकता है। इसमें आगे टेलीस्कॉपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसके अलावा फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जा सकते है।

क्या मिल सकते है फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्पाई तस्वीरों के अनुसार बजाज की इस बाइक में आपको बॉक्सी डिज़ाइन मिल सकता है। जिसमें गोल हेडलैंप, ब्रेस्ड हैंडलबार और लंबी सिंगल-पीस सीट मिलेगा, सीट के ठीक नीचे CNG किट लगाई जाएगी।

किससे होगा मुकाबला?

लॉन्चिंग के बाद बजाज की फाइटर CNG बाइक की किसी बाइक से सीधी टक्कर देखने को नहीं मिलेगी। जबकि कीमत के मामले में TVS Radeon, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100 को टक्कर देगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है।