How to Maintain Bike Helmet : बाइक से सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के सड़कों पर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना करना पड़ जाता है. हालांकि, जितना अनिवार्य हेलमेट पहनना है उससे कई गुना अनिवार्य है कि आप अपनी हेलमेट को नेट एंड क्लीन रखें. क्योंकि गर्मी का महीना चल रहा है.
ऐसे में लोगों के पसीने हेलमेट में घर जाते हैं और उससे बदबू आने लगती है जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की इन्फेक्शन होने लगते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने हेलमेट को नीट एंड क्लीन रख सकते हैं.
समय पर करें साफ
वहीं जब कभी भी आप हेलमेट पहने तो पहनने से पहले चेक करने की हेलमेट अच्छी तरीके से साफ है, या नहीं अगर हेलमेट साफ नहीं है तो आप इस बात को ध्यान में रखें और कहीं जाने से पहले आप उसे हेलमेट को अच्छी तरीके से साफ करने के बाद ही पहने. क्योंकि आज के समय में लोग एक बार हेलमेट पहनने के बाद उसे साफ करना भूल जाते हैं और उसमें सर से निकला हुआ पसीना जमा हो जाता है जिसकी वजह से लोगों के सिर में इंफेक्शन हो जाता है.
टोपी और रूमाल का करें इस्तेमाल
इसके अलावा जब कभी भी हेलमेट का इस्तेमाल करें तो उससे पहले आप अपने सिर में टोपिया किसी ऐसे रुमाल का इस्तेमाल करें जो आपके सर से निकलने वाले पसीने को अब्जॉर्ब कर सके ताकि आपका हेलमेट में पसीना इकट्ठा ना हो और आप इंफेक्शन से बच सके.
अंदर की सफाई
ध्यान रहे कि जब आप लंबे समय तक हेलमेट का इस्तेमाल न करने वाले हो तो उसके अंदर की सफाई के लिए आप उसमें बेकिंग सोडा और चारकोल जैसे अन्य पदार्थ मिलाकर अच्छी तरीके से सफाई कर धूप में सूखने के लिए रख देता कि आपके दूसरे दिन वह जरूर में काम आ सके.