Honda CB1000 Hornet : Honda ने साल 2023 में हुए EICMA शो में अपनी CB1000 Hornet को पेश करते हुए इसे लाइनअप में CB1000R से रिप्लेस किया था। लेकिन तब कोई जानकारी नहीं थी कि वह अपनी Honda CB1000 Hornet को भारत में पेश करेगा या नहीं। लेकिन अब कंपनी ने CB1000 Hornet के लिए भारतीय बाजार में डिज़ाइन पेटेंट करवाने के लिए आवेदन कर दिया है। आइये जानते है इसकी खास बातें, फीचर्स और कीमत…..
CB1000 Hornet इंजन
Honda की इस बाइक में आपको 999cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन अधितकम 147bhp की पावर और 100Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह अभी भी स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
स्पेशफिकेशन
Honda CB1000 Hornet में आपको अगर अपसाइड-डाउन फोर्क्स, पीछे प्री लिंक मोनोशॉक, 17 इंच अलॉय व्हील है, जो पीछे की तरफ 180/55 सेक्शन टायर और सामने 120/70 सेक्शन टायर में लिपटे हुए हैं।
फीचर्स
Honda की इस दमदार बाइक में आपको 5 इंच TFT स्क्रीन, ड्यूल LED प्रोजेक्टर हैंडलैंप के साथ ऑल LED लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल (होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल-HSTC), 3 राइडिंग मोड़, होंडा थ्रोटल-बाय-वायर आदि फीचर्स मिल रहे है।