JSW MG Motor : भारतीय कार बजार में हर समय कुछ नया होता रहता है. इसी बीच JSW MG Motor ने अपना ‘बैटरी-के-रूप में सेवा’ (BaaS) कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत ग्राहकों अब MG Comet EV और MG ZS EV को सस्ते कीमत में खरीदने का मौका मिल गया हैं. जिसमें MG Comet EV को अब 4.99 लाख रुपये की कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं.
क्योंकि पहले इसकी कीमत 7 लाख से तक रखी गई है. हालांकि, इसके लिए ग्राहक को प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये का बैटरी किराया अधिक जमा करना होगा. वहीं, MG ZS EV के लिए आपको 13.99 लाख रुपये खर्च करना होगा जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 19 लाख तक तय की गई थी. लेकिन इसके लिए आपको प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये बैटरी का किराया देना होगा.
कार को सेल करने के बाद मिल जाएगा 60% वापस
बता दें कि, इस योजना के तहत सबसे बड़ा फायदा ये है कि, ग्राहकों को उतना ही बैटरी किराया देना पड़ेगा जितना वो वाहन को चलाएंगे. इसके अलावा अगर तीन साल बाद अगर वे इस व्हीकल को वापस बेचना चाहे हैं तो उन्हें उस वाहन की कीमत का 60% वापस मिल जाएगा.
इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, सतिंदर सिंह बाजवा का बयान
JSW MG Motor इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, सतिंदर सिंह बाजवा की ओर से इस मामले में बयान देते हुए कहा गया कि, “BaaS के साथ मिलकर, हमने आसान ओनरशिप के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया हुआ है. मुझे विश्वास है कि यह प्रयास देश में EV को बढ़ावा देने में मदद करेगा और लोगों को काफी राहत मिलेगी.
इलेक्टिक वाहनों को तेजी से पसंद कर रहे लोग
वहीं देश भर में लगातार पीछे दो सालों से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत में लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद का एक बढ़िया विकल्प है और लोग इसे खरीद भेज रहे हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी तक चलाया जा सकता है. हालांकि, अभी के समय में मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक है. जिसकी वजह से हर कोई नहीं खरीद पा रहा है लेकिन आने वाले समय में काम से कम कीमतों में इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में पेश किया जाएगा.