JCB Mileage : जानते हैं कितने का माइलेज देती हैं JCB, एक घंटे में कितना खाती है डीजल, जानें

JCB Mileage : आप लोगों ने कई बार JCB देखी होगी जो अधिकतर निर्माण कार्यों या अन्य किसी जगह साफ-सफाई के काम में इस्तेमाल की जाती है। कोई बड़ा काम हो या भारी वजन का काम है तो JCB का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इनमे ज्यादा फ्यूल की खपत होती है।

आपको बता दें, सामान्य रूप से एक JCB का माइलेज करीब 4 से 6 किलोमीटर प्रति लीटर का होता है। लेकिन इसका माइलेज काम की संख्या, भार, प्रकृति, JCB के मेंटेनेंस और संचालन के कारण कम या ज्यादा हो सकता है। इन्हें चलाने और मेंटेनेंस में काफी खर्च आता है, इसलिए इसे ‘हाथी पालने जैसा’ कहा जाता है।

मशीन पर होना चाहिए कुशल ऑपरेटर

JCB चलाने के लिए एक अच्छा और कुशल ऑपरेटर होना चाहिए जो मशीन का अच्छा मेंटेनेंस कर सके और हर चीज का ध्यान रख सके। अगर कोई अच्छा ऑपरेटर JCB चलाता है तो वह किसी भी काम को जल्दी से पूरा कर देगा और अगर कोई नया ऑपरेटर है तो वह काम करने में ज्यादा समय लगाएगा, जिससे फ्यूल ज्यादा खर्च होगा और माइलेज भी कम मिलेगा।

JCB के स्पेयर पार्ट्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JCB का खर्च जितना ज्यादा है, उतना ही ज्यादा महंगा इसका मेंटेनेंस है। अगर JCB का कोई पार्ट खराब हो जाये तो इसे ठीक करवाने में हजारों रुपये लग जाते है। इसलिए इनके पार्ट्स भी महंगे होते है।

JCB का मेंटेनेंस और रिपेयरिंग

आप कार और बाइक की तरह JCB को सड़क के किनारे खड़ी करके सही नहीं करवा सकते है। इसकी मेंटेनेंस या सर्विस के लिए आपको कंपनी के सर्विस सेंटर या शोरूम लेकर जाना पड़ेगा, जहां कोई कुशल मैकेनिक इसे रिपेयर करेगा।