सोचो मत सिर्फ ₹6,723 की आसान EMI पर शोरूम से घर ले जाओ Jawa की ये Bike…

Jawa 42 Bobber EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनी की बाइक को पसंद किया जाता है. लेकिन युवाओं की बीच खास का रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक का दबदबा बना हुआ है.

वहीं, इस मार्केट में जावा मोटर (Jawa Motor) की एंट्री हो चुकी है और यही वजह है कि कंपनी की अलग-अलग बाइक मॉडल को अब लोग पसंद भी कर रहे हैं, क्योंकि यह बाइक रॉयल एनफील्ड की अलग-अलग बाइक मॉडल को टक्कर देने में सक्षम है और लुक भी शानदार है.

ऐसे में अगर आप भी जावा को कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो Jawa 42 Bobber बाइक को खरीद सकते हैं जो 2.13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 2.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.

जो 6 कलर बेस्ड वेरिएंट मिस्टिक कॉपर अलॉय व्हील, मूनस्टोन व्हाइट,जैस्पर रेड स्पोक व्हील, मिस्टिक कॉपर स्पोक व्हील, और जैस्पर रेड अलॉय व्हील शामिल है. वहीं इस बाइक को अगर आप इतनी कीमत में नहीं खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 6,723 रुपए की EMI पर घर ला सकते हैं. देखें ऑफर?

बेहतरीन इंजन और बेहतर माइलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जावा की इस बाइक में 334cv लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 29.92 पीएस की मजबूत पावर और 32.74 एनएम का जबरदस्त आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

वहीं रेंज की बात करें तो इस बाइक को 0 से 100 km/h की रफ्तार 10.80 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 129km/h की है. जबकि इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 33km तक चला सकते हैं.

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

इस बाइक में आगे की तरफ 35mm टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड गैस फिल्ड मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे की डिस्क ब्रेक्स लैस किया गया है.

फीचर्स भी हैं जबरदस्त

वहीं इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने ऑल-एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल चैनल एबीएस, कुशंड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

क्या है फाइनेंस प्लान?

Jawa 42 Bobber बाइक को इस फाइनेंस प्लान के अनुसार खरीदना चाहते हैं तो इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं इस बाइक का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड की बाईकों से देखा जा रहा है..