Jawa 350 EMI Plan : देशभर में रॉयल एनफील्ड के बाद अगर युवाओं के बीच कोई बाइक पसंद की जाती है तो जावा की 350 (Jawa 350) मोटरसाइकिल है. जावा 350 (Jawa 35) मोटरसाइकिल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शंस मैरून, ब्लैक और नया मिस्टिक ऑरेंज में मिलती हैं.
इसकी कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम से तक है. लेकिन अगर आपके पास बजट इश्यू है तो भी आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे आप 6,056 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस डील के बारे में और जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और विस्तार से देखें..
इंजन और माइलेज
जावा की इस क्रूज़र बाइक में 334cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो 22.5PS की पावर और 28.2NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और 13.2 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दी गई है. रही बात माइलेज की तो इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में 30km तक चला सकेंगे.
देखें सस्पेंशन व ब्रेक्स
जावा की इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक्स और पीछे की तरफ इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक्स का ऑप्शन मिलता है.
फीचर भी बेजोड़
जावा 350 बाइक में ओडोमीटर रीडिंग के लिए पुराने स्टाइल का एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डोम-शेप्ड हेडलैंप, स्मॉल डिजिटल इनसेट, इज़ी-टू-रीच हैंडलबार, विंटेज स्टाइल फेंडर और बल्ब टाइप लाइटिंग सिस्टम मिलते हैं.